सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पिता को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है। कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के डीजीपी रामचंद्र राव को जबरन छुट्टी पर भेजा गया है। भर्ती विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केवी शरत चंद्र को तत्काल प्रभाव से कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड, बेंगलुरु के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद का समवर्ती प्रभार सौंपा गया है।
