इस्लामाबाद: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक मंगलवार को बंद कमरे में होगी। पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में हुए हाल के हमलों को देखते हुए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। पाकिस्तान के दैनिक समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली के स्पीकर से मंगलवार को 1:30 बजे संसद भवन में यह सुरक्षा बैठक बुलाने को कहा है।
