अगर आपने डीमैट ओपन कराया है या डीमैट अकाउंटहोल्डर हैं तो आप इसे आधार के साथ आसानी से घर बैठे ऑनलाइन लिंक करा सकते हैं। डीमैट को आधार से लिंक कराने के अपने फायदे भी हैं। एसबीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक, आज के समय में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डीमैट अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य भी कर दिया है। अगर डीमैट अकाउंट अनलिंक रहता है, तो ब्रोकर को अनिवार्य रूप से उस डीमैट खाते को फ्रीज करना होगा और लिंकिंग पूरी होने तक किसी भी लेनदेन की अनुमति नहीं देनी होगी।
