ये तो हम सभी जानते हैं, कि जब भी हम किसी हाईवे या एक्सप्रेस वे से गुजरते हैं, तो टोल टैक्स का भुगतान करना होता है, लेकिन क्या हो जब आपकी गाड़ी किसी हाईवे या एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा से न निकली न हो और टोल टैक्स कट जाए। यकीनन आपको बहुत बुरा लगेगा। बता दें, इस तरह की शिकायत FASTag यूजर्स की ओर से आ रही है। उनका कहना है कि न तो गाड़ी पार्किंग में खड़ी है और न ही किसी टोल प्लाजा से गुजरी है, लेकिन फिर भी FASTag वॉलेट से टोल के पैसे कटने का मैसेज आ जाता है। जिसके बाद से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कमर कस ली है और सख्ती दिखाते हुए कड़े नियम बना दिए हैं। आइए जानते हैं, ऐसा क्यों हो रहा है?
