यदि आप इफ्तार पार्टी के लिए मेकअप करना चाहती हैं तो सबसे पहले अपनी त्वचा को तैयार करें। इसके लिए चेहरे को अच्छे फेस वॉश की मदद से धो लें। ध्यान रखें कि यदि आप गंदे चेहरे पर मेकअप करेंगी तो इससे मेकअप सही से सेट नहीं होगा, और इसपर काफी क्रेक्स पड़ सकते हैं।
ब्लश और हाइलाइट है जरूरी
आजकल के मेकअप में भले ही बेस का इस्तेमाल हो या न हो, लेकिन ब्लश और हाइलाइटर बेहद जरूरी होता है। इन दोनों चीजों के इस्तेमाल से आपका चेहरा खिल जाता है। जिससे लुक और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगता है।