गाजियाबाद, फरीदाबाद और दूसरे शहरों के नाम में क्यों लगाते हैं ‘आबाद’? यहां रहने वालों को भी नहीं होगा पता

हम अपने रोज के जीवन में किसी ना किसी शहर का नाम तो सुनते ही रहते हैं। और उन शहरों का नाम सबसे ज्यादा सुनते हैं जहां हम रहते हैं या फिर जो किसी न किसी वजह से फेमस होती हैं। खैर, क्या आपने कभी गौर किया है कि कुछ जगहों के आखिर में प्रयोग होने वाले शब्द एक जैसे होते हैं। उदाहरण के लिए गाजियाबाद, इलाहाबाद, फर्रुखाबाद, जैसे शहरों के नाम के आखिर में ‘आबाद’ लगा हुआ है।

मतलब ऐसा नहीं है कि केवल आबाद शब्द से खत्म होने वाले जैसे ही शहर भारत में स्थित हैं। ऐसे और कई प्रत्यय हैं जो कई शहरों के नाम के आखिर में यूज होते हैं। जैसे कानपुर, गोरखपुर में ‘पुर’, आजमगढ़ और अलीगढ़ में ‘गढ़’। कभी आपने सोचा था ऐसा क्यों होता है? दरअसल, इन सभी शहरों के नाम में इस्तेमाल होने वाले शब्द का अर्थ अलग-अलग होता है। आज इस लेख के जरिए हम आपको बताते हैं, आखिर क्यों लगाया जाता है इन्हें और क्या होता है इनका अर्थ?

You May Also Like

More From Author