नागपुर में हिंसा, आगजनी और गदर के बाद हालात फिलहाल काबू में हैं लेकिन सियासी संग्राम तेज हो गया है। सोमवार रात हजारों की तादाद में निकले पत्थरबाजों ने नागपुर के महल इलाके में भारी गदर मचाया। चुन-चुनकर हिंदुओं के घरों और गाड़ियों को निशाना बनाया। इस बीच हिंसा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्री प्लांड तरीके से नागपुर में हिंसा की आग भड़काई गई। हिंदू संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए ट्रॉलियों में भर भर कर पत्थर जमा किए गए थे। पत्थरों से भरी ट्रॉली लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग चिटनिस पार्क पर इकट्ठा हुए थे। पुलिस और हिंदुओं के घरों पर हमले की साजिश पहले से ही रच ली गई थी।
