विराट कोहली जिनका बल्ला हाल में ही खत्म हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जमकर बोलते हुए देखने को मिला वह अब अपने इसी फॉर्म को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विजेता बनने के बाद कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वहीं इसके बाद अब वह आईपीएल में इस फॉर्मेट में खेलते हुए दिखने वाले हैं, जिसमें अभी तक उनका इस टी20 लीग में बल्ले से पूरी तरह दबदबा देखने को मिला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा विराट कोहली 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलने उतरेंगे, जहां पर उनका रिकॉर्ड आईपीएल में काफी बेहतर देखने को मिलता है।
