मेकअप की दुनिया में अच्छा ब्रांड होना आज के दौर में बेहद अहम माना जाता है. ये ब्रांड आपकी भीड़ से अलग दिखने में न केवल मदद करते हैं, बल्कि आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाते हैं. मजेदार बात यह है कि आप आपको इन ब्रांड को खरीदने के लिए कहीं ओर नहीं जाना पड़ेगा. इनमें से कई ब्रांड Myntra सहित ऑनलाइन ब्यूटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, जिससे बिना ज़्यादा खर्च किए लग्ज़री में शामिल होना पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है.
क्या आप ऐसे किफायती कॉस्मेटिक ब्रांड ढूंढ रही हैं जो बिना भारी कीमत चुकाए आपको लग्ज़री का एहसास कराएं? तो हम लेकर आए हैं ऐसे 15 ब्रांड, जो अब आपके हो सकते हैं.
सही ब्रांड के साथ आपको क्वालिटी या परफॉर्मेंस से समझौता नहीं करना पड़ेगा. कई बजट-फ्रेंडली ब्रांड प्रीमियम इंग्रेडिएंट का यूज करते हैं, ट्रेंडी शेड्स पेश करते हैं, और यहां तक कि हाई-एंड फॉर्मूलेशन की नकल भी करते हैं.