लक्ष्मन सिंह राघव/अलीगढ
Aligarh News:- एसएसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देशन और ऑपरेशन प्रहार के तहत खैर कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों लूट का किया खुलासा! घटना खैर कोतवाली क्षेत्र के सोफा नहर का है! जहाँ विगत दिनों शराब ठेके का सेल्समेन दुकान बंद कर घर जा रहा था! वही बीच रास्ते मे तीन अज्ञात बदमाशों ने सेल्समेन को तमंचा दिखाते हुए! उसके साथ 44000रुपये लूट की थी! आज खैर पुलिस ने तीन लुटेरों को सोफा के सरकारी अस्पताल के पीछे झाड़ियों से गिरफ्तार करते हुए! उनके कब्जे से लूट की नगदी 30000(तीस हजार रूपये )सहित अवैध असलाह बरामद करते हुए! जेल भेजा है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार वही! एएसपी अरीबा नोमान ने जानकारी देते हुए बातया! की दिनांक 14 मार्च को देर रात सौफा नहर के पास! शराब ठेके का सेल्समेन के साथ घर में घुसकर 44 हजार रूपए चोरी कर ले गए! वादी की तहरीर के आधार पर! चोरी में मुकदमा दर्ज किया! जिसमे पुलिस टीम को गठित करते हुए! घटनास्थल पर जाँच की गई! जिसके बाद सर्विलांस टीम की मदद से आज दिन बुधवार को इसका सफलता पूर्वक अनावरण करते हुए! तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया! जिसमे पूछताछ में पता चला! की ये तमंचे के बल पर हुई लूट है! जिसमे धाराओ की वढ़ोत्तरी करते हुए! लूट में मुकदमा किया गया! इनके कब्जे से लूट के नगदी 30 हजार रूपए व तमंचे 6चाबी एक बुर्श, एक कोलगेट सहित बरामद करते हुए! तीनो आरोपियों को जेल भेजनें की कार्यवाही की जा रही है!