Khakee The Bengal Chapter Review: राजनीति और क्राइम की दमदार कहानी, धांसू डायलॉग्स से कास्ट ने जीता दिल

। ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी चर्चा में रहा है जो अब 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आई है। सीरीज की कहानी लोगों के उम्मीद पर खरी उतरी है। खासकर जब नीरज पांडे की बात आती है तो हमेशा एक दमदार स्टारी की ही उम्मीद की जाती है, जिसमें धांसू डायलॉग्स के साथ-साथ बेहतरीन एक्शन सीन्स भी होते हैं। हालांकि, फिल्म निर्माता की पिछली दो रिलीज जैसे ‘औरों में दम था’ और ‘सिकंदर का मुकद्दर’ लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन एक अच्छा फिल्म मेकर वहीं होता है जो कुछ नया और बेहतर करने की कोशिश हमेशा करता रहता है। नीरज ने बंगाल चैप्टर के निर्माता के रूप में इस बार कमाल कर दिया है। जीत, प्रोसेनजीत चटर्जी, शाश्वत चटर्जी और ऋत्विक भौमिक जैसे कई स्टार्स ने इस सीरीज में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया है।

You May Also Like

More From Author