2025 का फॉर्मूला वन सीजन चल रहा है. ऐसे में एक ‘डू इट योरसेल्फ’ यानि DIY आर्टिस्ट Red Bull Formula 1 कार का एक छोटा मॉडल बनाने के अपने क्रिएटिव आइडिया के लिए इंटरनेट पर वायरल हो गया है. दरअसल, शख्स ने कार के ढांचे को बनाने के लिए लड़की या स्टील नहीं, बल्कि चिकन की हड्डियों का इस्तेमाल किया है. इसे टॉय कंपनी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें आर्टिस्ट की क्रिएटिविटी को देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं. क्योंकि, हड्डियों के इस्तेमाल से फॉर्मूला वन कार का मॉडल बनाना कल्पना से परे है.
