ईद पर रिश्तेदारों के आगे लगें खास, पहुंच जाएं करावल नगर मार्केट, शरारा से पाकिस्तानी कुर्ते सब मिलेंगे सस्ते में

ईद के दिन हर मुसलमान खास दिखना चाहता है, घर पर बैठकर त्योहार को सेलिब्रेट करना हो या फिर रिश्तेदारों के यहां ईद मुबारक बोलने जाना हो, हर कोई नए कपड़ों के साथ इधर-उधर जाना पसंद करता है। ऐसे में खरीदारी करना भी जरूरी है, लेकिन समझ नहीं आता आखिर जाए तो जाएं कहां? क्योंकि कई मार्केट हैं जहां बढ़िया सूट तो मिलते हैं, लेकिन डिजाइनदार सूट के लिए किसी स्पेशल जगह की जरूरत पड़ती है। आज हम उसी मार्केट के बारे में आपको बताने वाले हैं जहां आप ईद के लिए बढ़िया शॉपिंग कर सकते हैं।

You May Also Like

More From Author