गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में चैत्र मेला की शुरुआत हो चुकी है, 16 मार्च यानी रविवार से लेकर 15 अप्रैल तक ये मेला एक महीने तक चलने वाला है। मेले को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से हर तरह के इंतजाम किए गए हैं, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। इस दौरान आप रोजाना 24 घंटे माता के दर्शन कर सकते हैं, चैत्र मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं कई भक्त शनिवार से ही मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। आप भी अगर यहां आना चाहते हैं, तो पहले जान लें कुछ इंतजामों और मंदिर को लेकर थोड़ी जानकारी के बारे में।
