गांधीधाम में बड़े धूम धाम से निकाली गई बीजेपी नेता AK Singh की अध्यक्षता में बाइक रैली
गुजरात:- के शहर गांधीधाम में एक बाइक रैली निकाली गई जिसमें बीजेपी नेता AK Singh और तमाम बीजेपी कार्यकर्ता सामिल हुए ,साथ ही युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,ये रैली बिहार दिवस को देखते हुए निकाली गई , बिहार दिवस 22 मार्च को बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा ये दिखाया गया इस रैली के माध्यम से साथ ही बीजेपी नेता AK Singh ने तमाम बीजेपी कार्यकर्ता से अपील की है कि वो बिहार दिवस में सामिल हों और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
खबर – पवन सिंह चौहान