Aligarh News:-नकली नोटों की तस्करी करने वाले चार शातिर तस्कर गिरफ्तार,ढाई करोड़ के नकली नोट समेत अवैध तमंचा व गांजा बरामद!

 

लक्ष्मन सिंह राघव/अलीगढ

 

Aligarh News:- गंगीरी थाना पुलिस ने नकली रूपये समेत नशीला मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले चार शातिर तस्करों को मुखबिर की सटीक सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है! पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों तस्करों के कब्जे से कार में रखें ढाई करोड रुपए के नकली नोट और एक लाख रूपये का गांजा सहित अवैध तमंचा बरामद किया है!तस्करो द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया! कि इन नकली नोटों को दिल्ली से लाने के बाद लोगों को लालच देकर बेचते थे. गिरफ्तार किये गए चारों लोग अलीगढ सहित अन्य जनपदों के है! इन सभी पर अलीगढ के कई थानो में पहले से ही कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है! फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गंगीरी थाने पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए! पुलिस अभीरक्षा में जेल भेजनें की तैयारी की जा रही है!

 

इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी छर्रा महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया! कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध कि रोकथाम हेतु चलाये जा रहे! अभियान के तहत एक अंतर्जनपदीय गेंग के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है! पुलिस पूछताछ में उन लोगों द्वारा बताया गया कि वह देहली से जाली नोट लेकर आते थे! और लोगों को वीडियो कॉल करके दिखाने के बाद झांसा देकर 20 लाख के बदले में 1 करोड़ रूपये के नकली नोट लोगो को देते थे! पुलिस द्वारा इनको गिरफ्तार करने के बाद इनके पास से 6 किलो गांजा,ढाई करोड़ रूपये के नकली नोट व अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है!अभी इस पुरे मामले में जाँच कि जा रही है! वही इनका जो अन्य गिरोह है! उसकी कि भी पूछताछ इन लोगों से की जा रही है! जल्द ही उस गिरोह को भी पुलिस द्वारा पकड़ा जायेगा! जबकि इस गिरोह से जो गांजा बरामद हुआ है!उसकी भी बाजारू क़ीमत लगभग एक लाख रुपये है!पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अलीगढ के थाना हरदुआगंज व थाना खैर पर भी पहले से मुकदमा दर्ज है!

 

सीओ छर्रा महेश कुमार ने बताया! कि पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना मिली थी! कि बदाऊ से कुछ लोग नकली नोटों कि तस्करी के लिए अलीगढ आ रहे! इसी को लेकर पुलिस ने गंगीरी में चेकिंग अभियान चला रखा था! जब चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनकी कार को रोकने का प्रयास किया! तो वहा से कार समेत मौके से भागने लगे! इस पर गंगीरी पुलिस द्वारा इनका पीछा करते हुए पकड़ा लिया! तलाशी के दौरान पकड़े गए चारों आरोपियों के कब्जे से ढाई करोड रुपए के नकली नोट समेत अवैध असला और नशीला मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया! पुलिस ने माल की रिकावरी होने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजनें कि कार्यवाही कि जा रही है!

 

You May Also Like

More From Author