अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी के अगले पार्ट ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाघ’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। ये फिल्म इसी साल 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने खुद इसकी जानकारी दी है। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें करण ने बताया, ‘कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती। केसरीचैप्टर 2 का टीज़र 24 मार्च को रिलीज़ होगा। 18 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में।’
