क्रिकेट जगत में इस वक्त आईपीएल 2025 का रोमांच देखने को मिल रहा है। भारत में खेले जा रहे इस लीग पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस अपनी नजर गड़ाए बैठे हुए हैं। इसी बीच भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी PSL के 10वें सीजन की तैयारी जोर-शोर से कर रहा है। उनका यह लीग इस बार आईपीएल से टक्कर लेने की तैयारी में है। PSL के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से होने वाला है। इसी बीच सीजन की शुरुआत होने से ठीक पहले साल 2020 की विनिंग टीम कराची किंग्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस सीजन कराची की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर करते हुए नजर आएंगे। वॉर्नर ने शान मसूद को रिप्लेस किया है, जो इस वक्त पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कप्तान हैं।
