दक्षिण कोरियाई चैबोल एलजी की सब्सिडियरी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड और मैनपावर और टोल प्लाजा प्रबंधन सेवा देने वाली कंपनी इनोविजन लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सेबी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और इनोविजन ने दिसंबर में सेबी के पास ड्राफ्ट आईपीओ डॉक्यूमेंट दाखिल किए और क्रमशः 13 मार्च और 12 मार्च को नियामक की टिप्पणियां हासिल कीं। यहां बता दें, सेबी की भाषा में, टिप्पणियां हासिल करने का अर्थ है सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी।
