Skin Care: गर्मियों में ऑयली स्किन कर रही है परेशान? चेहरे पर लगाएं ये पैक ऑयली स्किन को करेगा बैलंस

नई दिल्ली : गर्मियों में अक्सर लोगों को ऑयली स्किन के कारण चिपचिपाहट का सामना करना पड़ता है। बता दें कि इससे न केवल चेहरे पर पिंपल्स की समस्या पैदा हो सकती है बल्कि लोगों को स्किन से जुड़ी कई अन्य समस्याएं भी हो जाती हैं। यदि आप ऑइली स्किन से परेशान हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीके आपके काम आ सकते हैं। जी हां, यहां दिया गया मास्क आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं जिससे स्किन को राहत मिल सकती है।

इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप थोड़े से दूध में चार से पांच केसर के धागे को डुबाएं। अब आप एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। अब आप मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगा लें। उसके बाद अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से साफ कर लें। उसके बाद अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाएं।

ये फेस पैक कितना फायदेमंद?
बता दें कि केसर न केवल स्किन में निखार आता है बल्कि नींबू के अंदर विटामिन सी पाया जाता है जो तेल को कंट्रोल करता है। ऐसे में दोनों को साथ में लगाने से स्किन को साफ किया जा सकता है और स्किन बैलेंस भी होती है।

बता दे नींबू स्किन से एक्स्ट्रा तेल सोख सकता है साथ ही पोर्स को छोटा करने में भी मददगार साबित हो सकता है। इस फेस पैक को लगाने से आप दिनभर फ्रेश महसूस कर सकते हैं।

नींबू के अंदर एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो एक्ने और पिंपल से राहत दिला सकती हैं। नींबू के इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बों को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है।

यदि आप अपनी त्वचा पर केसर और नींबू को लगाते हैं तो यह स्किन को सॉफ्ट भी बनाता है।

You May Also Like

More From Author