डरावनी कहानी के साथ भूत-पिशाच और चुड़ैलों की बातें बातें आज भी लोगों को रोचक लगती हैं, यही वजह है कि ओटीटी पर ऐसी फिल्मों का अब अंबार लग रहा है। एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करने से जरा भी नहीं चूक रही हैं। अब अमेजन प्राइम वीडियो ने आज हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘छोरी 2’ के ग्लोबल प्रीमियर की तारीख की घोषणा की। इससे पहले अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी और लोगों के दिलों में बसी लोककथाओं पर आधारित फिल्म ‘छोरी’ को जबरदस्त कामयाबी मिली थी। इस फिल्म की कहानी ने लोगों की चीखें निकाल दी थी।
