FD पर दोबारा नहीं मिलेगा इतना मोटा ब्याज, 31 मार्च को बंद हो रही हैं SBI की ये दो स्कीम

SBI Special FD Schemes: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- SBI (भारतीय स्टेट बैंक) की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली दो एफडी स्कीम 31 मार्च को बंद होने जा रही हैं। ये दोनों, एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम हैं। एसबीआई की अमृत वृष्टि स्कीम 444 दिनों की अवधि वाली एक स्पेशल एफडी स्कीम है। इसके अलावा, अमृत कलश 400 दिनों की अवधि वाली दूसरी स्पेशल एफडी स्कीम है। एसबीआई अपने ग्राहकों को इन दोनों एफडी स्कीम के माध्यम से फिक्स्ड डिपोजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली एसबीआई की ये दोनों स्कीम सोमवार, 31 मार्च को बैंक बंद होने के साथ ही बंद हो जाएंगी।

You May Also Like

More From Author