भारत का पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर तमाम डाक सेवाओं के साथ-साथ कई तरह की बैंकिंग सेवाएं भी मुहैया कराता है। पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट, टीडी अकाउंट और आरडी अकाउंट के अलावा पीपीएफ, केवीपी जैसे अकाउंट भी खुलवाए जा सकते हैं। ग्राहकों को बचत योजनाओं पर रिटर्न देने के मामले में पोस्ट ऑफिस, देश के तमाम दिग्गज बैंकों से आगे चल रहा है। अब बात चाहे एफडी खाते की हो या बचत खाते की, पोस्ट ऑफिस में बैंकों से ज्यादा ब्याज मिल रहा है। यही वजह है कि पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों की अलग मौज चल रही है
