गाजा में ये तो गजब हो गया, हमास के खिलाफ सड़क पर उतरे लाखों गाजावासी; कहा-“हम न युद्ध चाहते हैं न हमास”

गाजा: गाजावासियों ने पहली बार हमास के खिलाफ भारी विरोध रैली निकाली है। लाखों की संख्या में गाजा के लोग हमास के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए हैं। इजरायल और हमास के बीच डेढ़ वर्ष से अधिक समय तक जारी युद्ध के चलते अब तक 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इजरायल हमास के बीज गाजा सीजफायर टूटने के बाद इजरायली सेना करीब 10 दिनों से फिर उत्तरी और दक्षिणी गाजा पर भीषण बमबारी कर रही है। इसमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में गाजावासी पहली बार युद्ध और हमास दोनों के विरोध में पोस्टर, बैनर के साथ मैदान में आ गए हैं।

You May Also Like

More From Author