इसके बाद मौलाना फुल कॉन्फिडेंस में कहते हैं, अगर 15 दिन के अंतराल में मीटर के ऊपर ‘जम-जम’ लिखा जाए, तो बिजली बिल कम किया जा सकता है. अब इस नुस्खे को जिसने भी सुना वो दंग रह गया और अपना सिर पीटने के लिए मजबूर हो गया है
वीडियो में आप देखेंगे कि शो की होस्ट मौलाना से सवाल करते हुए पूछती है, ‘बिजली बिल कम करने का कोई तरीका बता दीजिए.’ इस पर मौलाना साहब अपने दिव्य ज्ञान के तरकश से आइडिया के तीर छोड़ते हुए कहते हैं, बिजली के मीटर पर केवल दो शब्द लिख दें, फिर देखें कमाल.