सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ भी बड़ी अद्भुत है. यहां कब क्या ट्रेंड करने लगे, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इन दिनों ‘डोसा इडली सांभर चटनी’ गाने के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है, जिसकी धुन हर किसी की जुबान पर चढ़ी हुई है. जिसे देखो वो इस गाने पर रील बनाकर अपलोड कर रहा है. अब इस वायरल ट्रेंड में क्रिकेट जगत की दो बड़ी हस्ती महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी कूद पड़े हैं. हालांकि, यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद से बनाया गया है. लेकिन फिर भी क्रिकेट लवर्स का भरपूर मनोरंजन कर रहा है.
