7 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में आ सकती है भारी गिरावट, 28% लुढ़ककर इतने यूनिट रहने की आशंका

ऊंची कीमतों और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण जनवरी-मार्च की अवधि में सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 28 प्रतिशत घटकर 93,280 इकाई रह जाने का अनुमान है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट एनारॉक ने अपने ताजा अनुमान में यह बात कही है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एनारॉक ने कहा कि आवासीय कीमतों में आसमान छूती तेजी और भू-राजनीतिक प्रतिकूलताओं ने 2025 की पहली तिमाही में भारतीय आवास बाजार की तेजी को धीमा कर दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2025 में कुल घरों की बिक्री 93,280 यूनिट रहने का अनुमान है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,30,170 यूनिट से 28 प्रतिशत कम है।

You May Also Like

More From Author