म्यांमार के सागाइंग में भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है। 7.7 मैग्नीट्यूड की तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके केंद्र से 1200 किलोमीटर दूर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किए गए। यह पहला मौका नहीं है, जब म्यांमार में भूकंप ने तबाही मचाई है। इससे पहले भी यहां तेज झटके वाले भूकंप आते रहे हैं। मौजूद आंकड़ों के अनुसार यहां 31 बार 7 मैग्नीट्यूड या उससे ज्यादा तेजी वाले भूकंप आ चुके हैं, जबकि रिक्टर स्केल पर 6 या उससे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप को खतरनाक माना जाता है। 2004 में यहां कोको आइलैंड में 9.1 से 9.3 मैग्नीट्यूड की तीव्रता वाला भूकंप आया था। यहां हम बता रहे हैं कि म्यांमार में इतने ज्यादा भूकंप क्यों आते हैं और इनसे बचने के लिए क्या किया जा रहा है।
