मुसलमान
मौलाना ने कहा, ‘मुसलमान जिंदा है और दुनिया के चप्पे-चप्पे, हिंदुस्तान की गली-गली में है। वक्फ बिल लाकर जमीन छीनोगे? किस जमीन की बात कर रहे हो, कैसे छीन लोगे, इतनी आसानी से कैसे चोरी कर लोगे, बेवकूफ बनाना बंद करो। हमें तुम्हारी इतनी हमदर्दी नहीं चाहिए। हमदर्दी की कोई जरूरत नहीं है। तुमने आजतक हमारे साथ हमदर्दी क्या किया है। ये बात जमाना जानता है। यब आसमान भी देख रहा है कि तुम कितने जालिम हो। मामूली बात पर मुसलमानों को परेशान करते हो।’