बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें पश्चिम चंपारण की अंशु कुमारी ने पूरे राज्य में टॉप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भारतीय इंटर कॉलेज, गहिरी (नौतन) की छात्रा अंशु ने 489 अंक हासिल कर साक्षी और रंजन के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है. इस बड़ी उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा इलाका गर्व महसूस कर रहा है.
