आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई में समाज को आगे आना चाहिए _डा अर्चना गुप्ता

अग्र नारी शक्ति संस्था ने गरीब बच्चों को वितरित की पुस्तके

पानीपत 8 मार्च
कोई भी छात्र बिना पढ़ाई के वंचित ना रहे ।जो गरीब व साधन हीन बच्चे है उनकी पढ़ाई की व्यवस्था में समाज को आगे आना चाहिए।जिससे जितना बन पड़े उतना योगदान अवश्य करना चाहिए ये शब्द अग्र नारी शक्ति संस्था की संस्थापक डॉ अर्चना गुप्ता ने एम जे आर संस्थान में चल रहे गरीब बच्चों के स्कूल में बच्चों को निःशुल्क पुस्तके संस्था की तरफ से वितरित करतें हुए कहे।
डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के बिना एक स्वस्थ तथा सु संस्कारित समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती।इसलिए हमें प्रयास करना चाहिए कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित ना रहे। डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि गरीब बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती उनमें प्रतिभा कूट कूट कर भरी होती है बस हम ये प्रयास करे साधन व धन के अभाव में गरीब छात्रों की प्रतिभा कही दब कर ना रह जाए। अग्र नारी शक्ति संस्था इसी दिशा में प्रयास कर रही है।
इस दौरान डा अर्चना गुप्ता ने बच्चों पुस्तके वितरित करते हुए बच्चों से संवाद भी किया उनको पढ़ाई में मन लगाने तथा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
पुस्तके पा कर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।
डा अर्चना गुप्ता ने बताया कि अग्र नारी शक्ति संस्था समाज के साधन हीन लोगो के कल्याण को समर्पित है।
पिछले दिनों संस्था ने सिलाई मशीन भी वितरित की थी।
इस अवसर पर मुख्य रचना जैन, अनिता जैन, सरिता गोयल, शिवा गोयल, रेनू गोयल, अलका बंसल, श्वेता मित्तल, मानवी बंसल, स्मिता बंसल, भावना जैन, उर्वशी गोयल किरण जिंदल, नेहा बंसल, प्रीतिका मंगला, कमलेश गुप्ता रूप से मौजूद रही।
प्रेषक
अर्चना गुप्ता
9812223398

You May Also Like

More From Author