सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले सीजन आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था। इस बार पैट कमिंस की अगुवाई में उसकी निगाहें खिताब जीतने पर होंगी। अब आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ही हैदराबाद की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। चोट से उबरकर स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं।
