सरकारी तालाब की जमीन से मिट्टी नहीं हटाई, प्रशासन मौन, ग्रामीणों में आक्रोश
सकीट (एटा)
सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। ग्राम मजरा जाति सकीट में खसरा संख्या 3320 में दर्ज सरकारी तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा मामले में ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद प्रधानपति संजेश यादव ने प्रशासन के समक्ष कहा था कि “सुबह तक मिट्टी हटा ली जाएगी”, लेकिन आज तक मिट्टी जस की तस पड़ी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह प्रशासन के सामने किया गया वादा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मिट्टी अब भी तालाब की जमीन पर डली हुई है और प्रशासन मौन है।
ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतरकर जनआंदोलन करेंगे।
पवन सिंह चौहान