Aligarh News:-पूर्व विधायक एवं निदेशक लिंक लॉक ग्रुप जफर अलम के द्वारा जे एन मेडिकल कॉलेज के सी टी वी एस विभाग को 25 लाख के इंस्ट्रूमेंट व मशीन दान की।

 

 लक्ष्मन सिंह राघव/अलीगढ

 Aligarh News:- पूर्व विधायक ज़फ़र आलम ने जे एन मेडिकल* हॉस्पिटल के सी टी वी एस विभाग को 25 लाख के इंस्ट्रूमेंट व मशीन दान कर हार्ट सर्जरी के इलाज को किया आसान पूर्व विधायक जफर अलम निदेशक लिंक लॉक द्वारा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आजम हसीन सी टी वी एस विभाग मेडिकल कॉलेज को 25 लाख की इंस्ट्रूमेंट व मशीन दान करने के लिए।जफर अलम के पुत्र हुमायूं जफर ने खुद ओ टी में जाकर विभाग अध्यक्ष डॉ आज़म हसीन को सौंपा इस कार्य मैं पूर्व विधायक के प्रतिनिधि मुजफ्फर इकबाल भी साथ रहे। डॉ आज़म हसीन द्वारा बताया गया। कि इस मशीन और इंस्ट्रूमेंट से हार्ट सर्जरी करने मैं बहुत आसानी होगी इस मशीन द्वारा बच्चे और बड़ों की सर्जरी दूरबीन द्वारा हुआ करेगी। ये मशीन मेडिकल कालेज के लिए एक बहुत बड़ा दान है। डॉ आज़म हसीन द्वारा बताया गया। कि इस मशीन की विभाग को बहुत समय से ज़रूरत थी। इस मशीन के प्रयोग से अब ओपन हार्ट सर्जरी को सीना खोल कर सर्जरी करने की ज़रूरत नही होगी। बल्कि अब सिर्फ एक छोटा सा होल करके सर्जरी हो सकेगी। विभागाध्यक्ष डॉ आज़म हसीन व डीन प्रोफेसर हबीब रज़ा व चीफ मेडिकल प्रोफेसर अमजद रिजवी ने भी जफर अलम व उनके पुत्र हुमायूं जफर का धन्यवाद किया। इस मौके पर हुमायूं जफर ने विभाग की ओ टी व आई सी यू का भ्रमण करके। मरीजों का हाल जाना और विभाग की व्यवस्थाओं को देखा। कार्यों को समझा जिस को देख कर वह बहुत प्रसन्न हुए। डॉ आज़म हसीन व उनकी पूरी टीम की बहुत प्रशंसा करते हुए। विभाग को जरूरत पड़ने पर और मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर डॉ सबीर अली , डॉ आमिर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ,शमायल रब्बानी असिस्टेंट प्रोफेसर , के साथ CTVS की पूरी टीम मौजूद रही।

You May Also Like

More From Author