इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने किया ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव का समर्थन

इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने किया एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन

पानीपत 28 मई : एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन मे एक के बाद एक संस्थाएं अपने अपने प्रस्ताव दे रहीं है एवं बैठके आयोजित कर रहीं है। आज सेक्टर 29 पार्ट 1 की इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री भगवान अग्रवाल ने अपने कार्यलय मे एक बैठक रखी उसके बाद एसोसिएशन की तरफ से एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन प्रस्ताव की प्रति राष्ट्रपति के नाम, एक राष्ट्र एक चुनाव के विभाग संयोजक डा राज बीर आर्य एवं जिला सयोंजक ईश कुमार राणा को सौंपी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री भगवान अग्रवाल ने कहा की रोज रोज चुनाव होने से उद्योगिक उत्पादन प्रभावित होता है। बार-बार चुनाव होने के कारण मजदूर भाइयों को अपने राज्यों में मतदान के लिए जाना पड़ता है जिससे फैक्ट्री में उत्पादकता घट जाती है और देश के विकास में उद्योगों का योगदान काम हो जाता है।

श्री भगवान नें आगे कहा बार-बार मतदान के लिए अपने गृह राज्यों में जाने पर मजदूर भाइयों के पैसे भी खर्च होते हैं उनका भी काम छूटता है जिससे उनका भी आर्थिक नुकसान होता है यदि एक बार चुनाव हो तो उद्योग उत्पादन बढेगा। श्री भगवान अग्रवाल ने कहा की राष्ट्र हित एसोसिएशन एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन करती है।

बैठक मे मुख्य रूप से एसोसिएशन के सचिव संजीव गर्ग, कोषांध्यक्ष नरेश चोपडा, कार्यकारिणी सदस्य विमल गर्ग एवं दिनेश गर्ग मौजूद रहे.

You May Also Like

More From Author