Aligarh News:- दीनापुर गांव में एक 75 वर्षीय किसान का शव सुनसान जंगलों के बीच खेतों में पड़ा हुआ मिलने के बाद इलाके में सनसनी फेल गईं।वृद किसान का शव खेतों में पड़ा हुआ मिलने की सूचना मिलती ही परिजनों समेत ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर जमा हो गया। और मृतक के परिजनों द्वारा जमीनी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाते हुए सूचना पुलिस को दी।सूचना पर इलाका थानाअध्यक्ष समेत फॉरेसिक टीम मौके पर पहुंच गई।जहाँ मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किए गए। तो वही पुलिस ने मृतक किसान के शव कों अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली मुखीपुर थाना क्षेत्र के गांव दीनापुर का है। यहां के रहने वाले 75 वर्षीय किसान साहब सिंह के बेटे विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया। कि पड़ोसी गांव के लोगों द्वारा उनके खेतोँ में दो गज जमीन पर जबरन कब्जा करते हुए अपनी दीवार लगा ली थी। इसकी शिकायत उनके द्वारा राजस्व विभाग में की गई थी। यही वजह है। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में लगने वाले थाना दिवस के मौके पर परिवार के लोग लेखपाल के कहने पर अपनी पेमाईस की शिकायत लेकर राजस्व विभाग के सामने पहुंचे थे।तो वही इस दौरान उसके पिता साहब सिंह अपने घर से खेतों पर काम करने के लिए गए हुए थे। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी खेतों में काम करने के लिए गई। उसके पिता अपने घर वापस नहीं पहुंचे। तभी देर रात करीब 8:30 बजे एक व्यक्ति के द्वारा उनके घर पर पहुंचकर उसके पिता साहब सिंह की लाश पड़ोसी के खेतों में पड़े हुए मिलने की सूचना दी।सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और बदहवास हालत में परिवार के लोग रोते बिलखते हुए स्थानीय ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां 75 वर्षीय किसान साहब सिंह की लाश खेतों में मृत हालत में पड़ी।वृद किसान की लाश कों देख परिवार में चीख पुकार मच गईं। तो वही मृतक किसान के बेटे विजय सिंह द्वारा दूसरे गांव के पड़ोसी किसान पर अपने खेत की दो गज जमीन पर जबरन कब्जा कर दीवार खड़ी करने के चलते अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए सूचना पुलिस को दी।वही विजय सिंह का आरोप की जमीनी रंजिश के चलते ही उसके पिता की हत्या की गई है।जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके पिता की मौत का खुलासा होगा।
बाइट- विजय सिंह किसान का बेटा
क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह ने किसान की मौत को लेकर बताया। कि थाना पाली मुकिमपुर क्षेत्र के गांव दीनपुर से देर रात 11:00 बजे सूचना प्राप्त हुई। की 75 वर्षीय वृद किसान साहब सिंह मृत हालत में खेतों में पड़े हुए।सूचना पर पुलिस और फील्ड यूनिट टीम द्वारा मोके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए गए। तो वही पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव कों पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया। मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई। तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी।
बाइट:- धनंजय सिंह सीओ अलीगढ