लक्ष्मन सिंह राघव/अलीगढ
Mathura News:-विजय शंकर तिवारी,श्री धाम वृंदावन दर्शन करने सपरिवार पहुंचे। विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय प्रचार प्रसार प्रमुख एवं केंद्रीय सह मंत्री विजय शंकर तिवारी ने श्री ठाकुरजी के दर्शनों के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा। कि आज बिहारीजी के दिव्य दर्शन का मुझे अवसर मिला। और ज्यूंही मैंने प्रवेश किया प्रतिमा के सामने मैं पहुंचा। तो एक अलौकिक दिव्य अनुभूति ऐसी मुझे लगी। बार बार जितनी बार आप दर्शन करते हैं। तो दिव्य अनुभूति होती ही होती है। बहुत सहज दर्शन हुए। दिव्य दर्शन हुए। और स्वाभाविक है। कि देश समाज और राष्ट्र के लिए जब आप काम करते हैं। तो एक ऊर्जा हर व्यक्ति को चाहिए होती है। दिव्य दर्शनों से ऊर्जा प्राप्त होती है। ऐसी ही अलौकिक दिव्य ऊर्जा मैं बिहारीजी के दर्शन करके लेकर जा रहा हूँ।
सपरिवार आया था। पूरा परिवार हमारा इसमें सम्मिलित था। और सबने ऐसी दिव्य ऊर्जा प्राप्त की और दर्शन किए।
इस अवसर पर बजरंगदल मथुरा महानगर के सह संयोजक वत्सल भाटिया, वृंदावन के प्रखंड मंत्री सिद्धार्थ शर्मा उपस्थित रहे। जिन्होंने पुष्पमाला एवं श्री ठाकुरजी का चित्र भेंट देकर। विजय शंकर तिवारी का अभिनंदन किया।