एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर डांस अकेडमीयों तथा जिम संचालकों की हुई बैठक

पानीपत :  एक राष्ट्र एक चुनाव की मुहीम दिनों दिन तेज होती जा रहीं है। बड़े बड़े आयोजनों से लेकर नुक्कड़ सभाए तथा बैठकों का दौर जोर पकड़ता जा रहा है। इसी विषय को लेकर मॉडल टाउन गाँधी कॉलोनी स्थित वंडर अकेडमी मे एक राष्ट्र एक चुनाव के जिला संयोजक ईश कुमार राणा नें अकेडमी एवं जिम संचालको की एक बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता पार्षद रॉकी गेहलोत नें मुख्य वक्ता ईश कुमार राणा तथा विशिट वक्ता भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंदर तुषामड रहे।

बैठक के संयोजक वंडर अकेडमी के संचालक जोन रहे तथा सह संयोजक राजन पासवान् रहे। जोन तथा राजन पासवान नें आये हुए अथितियों का स्वगात किया.बैठक को सम्बोधित करते ईश कुमार राणा नें कहा की लोक सभा तथा विधानसभा के चुनाव एक साथ होने से देश के संसाधनों की बचत होंगी।

ईश कुमार राणा नें आगे कहा की बार बाऱ चुनाव होने से हमारे पुलिस बल, अर्ध सैनिक बल तथा सेना का चुनावी ड्यूटी मे लगना देश की रक्षा तथा सुरक्षा को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा की अकेडमी संचालक एवं जिम संचालक इस राष्ट्र हित की मुहीम को आगे बढ़ाने मे सहयोग करें। भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाती मोर्चा रविंद्र तुषामड नें कहा की बाऱ बार चुनाव होने से गरीब आदमी की रोजी रोटी प्रभावित होती है। गरीब व्यक्ति को भी आर्थिक नुक्सान होता है।

वार्ड पार्षद रॉकी गहलोत नें कहा की एक राष्ट्र एक चुनाव की मुहीम को वार्ड की गली गली तथा घर घर पहुंचाया जाएगा। उस्ताद रमेश यादव शेरू तथा शशि कपूर नें आश्वासन दिया की जिम तथा अकेडमी संचालक एक राष्ट्र एक चुनाव मुहीम मे अपना पूरा योगदान देंगे.बैठक मुख्य रूप से रोहित बड़ गुज्जर, अरुण पासी रोहन वर्मा, राहुल पवार तथा अजय मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author