बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव कि सियासी हलचल बढ़ गई है. पीएम मोदी एक के बाद एक दौरे कर सियासी माहौल बनाने में जुटे हैं और बीजेपी ने अपने प्रदेश संगठन में बदलाव कर बड़ा सियासी दांव चला है. पीएम मोदी के बिहार दौरा को प्रदेश बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल की टीम के जरिए सियासी समीकरण साधने की कवायद की है, जिसमें पुराने और नए नेताओं का बैलेंस बनाया गया है, तो सवर्ण जातियों के साथ ओबीसी और अतिपिछड़े वर्ग की केमिस्ट्री बनाने का स्ट्रैटेजी मानी जा रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी में 35 सदस्यीय कमेटी में 13 प्रदेश उपाध्यक्ष, 14 प्रदेश मंत्री, 5 प्रदेश महामंत्री की घोषणा की है. इसके अलावा एक प्रदेश कोषाध्यक्ष और दो सह-कोषाध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं. दिलीप जायसवाल टीम में 20 पदाधिकारियों को रिपीट किया गया है, जबकि 15 नए चेहरे को संगठन में मौका दिया गया है. इस तरह से दिलीप टीम में 60 फीसदी चेहरे सम्राट चौधरी की टीम के ही पदाधिकारी हैं.
बिहार बीजेपी संगठन में 13 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. इसमें सिद्धार्थ शंभू, एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, अमृता भूषण, डॉ. धर्मशिला गुप्ता, सरोज रंजन पटेल, धीरेंद्र कुमार सिंह, संजय खंडेलिया, संतोष पाठक, बेबी कुमारी, ललिता कुशवाहा, अशोक सहनी और अनामिका पासवान का नाम शामिल हैं. ऐसे ही दिलीप जायसवाल की टीम शिवेश राम, राजेश वर्मा, राधामोहन शर्मा, लाजवंती झा और राकेश कुमार को महामंत्री बनाया गया है.
बीजेपी ने साधा जातीय समीकरण
प्रदेश की बीजेपी के प्रदेश संगठन में सबसे ज्यादा सवर्ण जातियों को जगह मिली हैं. बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर ओबीसी के हाथ में सौंपी है और 15 सवर्ण नेताओं को प्रदेश संगठन में जगह दी है. प्रदेश संगठन में अतिपिछड़े वर्ग के 9 नेताओं को शामिल किया गया है, तो ओबीसी समुदाय के 7 नेताओं को प्रदेश संगठन में जगह मिली है. दलित समुदाय से चार नेताओं को बीजेपी ने संगठन में रखा है, जबकि मुस्लिम समुदाय से किसी को भी जगह नहीं मिली.
बीजेपी ने प्रदेश उपाध्यक्ष में दो राजपूत, तीन वैश्य, दो दलित, ब्राह्मण-भूमिहार एक-एक, कहार-कुर्मी-कुशवाहा-सहनी समुदाय से एक-एक हैं. प्रदेश महामंत्री के पांच सदस्यों में एक दलित, एक कायस्थ, एक भूमिहार,एक ब्राह्मण और एक कुर्मी समुदाय से बनाया है. प्रदेश मंत्री की लिस्ट देखें तो 3 भूमिहार, 3 राजपूत, एक यादव, एक नई, एक कुशवाहा,एक नोनिया, एक बढ़ाई, एक रविदासी (दलित) और एक साहू समुदाय से हैं. कोषाध्यक्ष में एक ब्राह्मण, एक कायस्थ, एक वैश्य समुदाय से हैं.