बिहार में सौ की आबादी वाले सभी टोलों में बनाया जाएगा संपर्क पथ, मंत्री अशोक चौधरी ने की घोषणा

समस्तीपुर: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) शुरू की गई हैं जिसके तहत प्रदेश के सभी सौ या इससे अधिक आबादी वाले छूटे हुए टोलो मे संपर्क पथ का निर्माण कराया जाएगा।

चौधरी रविवार को समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम में ग्रामीण सड़क सुद्ढ़ीकरण एवं प्रबंधन सह संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की सुविधा के लिए प्रथम चरण में पूरे प्रदेश में करीब 24 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निमार्ण कराया जा रहा है। द्वितीय चरण में भी करीब 10 हजार किलोमीटर सड़क बनाया जाएंगे जिसकी निविदा जून में निकाली जाएगी।

मंत्री ने बताया कि करीब एक दशक बाद मुख्यमंत्री सेतु योजना फिर से शुरू की गई है जिसके तहत राज्य में 650 नए पुल भी बनाए जाएंगे, जिसकी विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर ग्रामीण कार्य मंत्री ने समस्तीपुर प्रखंड में विभिन्न विकास योजनाओं का कार्यारंभ किया।

इस अवसर पर समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, भाजपा के विधान पार्षद तरुण कुमार चौधरी, जदयू के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष दूर्गेश राय एवं भाजपा नेता रामसुमिरन सिंह सहित अन्य एनडीए नेता उपस्थित थे।

 

 

You May Also Like

More From Author