यूपी के किसानों के लिए नई योजना का ऐलान, एक ग्राम पंचायत, एक क्लस्टर मॉडल होगा लागू

यूपी  : किसानों की आय बढ़ाने और उनके जीवन को समृद्ध बनाने की दिशा… इस योजना का नाम है नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग. इस योजना के तहत “एक ग्राम पंचायत, एक क्लस्टर” मॉडल लागू किया जाएगा, जिसका मकसद खेती को प्राकृतिक तरीके से करना है और किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ाना है.

सरकार के मुताबिक, हर क्लस्टर 50 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा और उसमें कम से कम 125 किसान शामिल होंगे. पहले साल सरकार की ओर से 7.16 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा और दूसरे साल 6.83 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा. यह अनुदान किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने में मदद करेगा. प्राकृतिक खेती से लागत भी घटेगी और फसल की गुणवत्ता भी बढ़ेगी.

सरकार की योजना है कि इस योजना के तहत किसानों को फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर, वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इससे फसल की बर्बादी रुकेगी और किसानों को फसल का सही दाम मिलेगा. किसान फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) से भी जुड़ेंगे, जिससे बाजार में उनकी पकड़ मजबूत होगी.

प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि साल 2025-26 तक इस योजना के जरिए लाखों किसानों को जोड़कर खेती को और फायदेमंद बनाया जाए. प्राकृतिक खेती की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें रासायनिक खाद और कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं होता. इससे मिट्टी की सेहत भी ठीक रहती है और फसलें सेहतमंद होती हैं.

 

You May Also Like

More From Author