न्यूजीलैंड : न्यूजीलैंड की सांसद मेलेनी मैकक्लूर ने देश की संसद में सोमवार को एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए अपनी खुद की एक एआई से बनी नग्न छवि दिखाकर डीपफेक तकनीक के खतरों की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने यह कदम युवाओं, खासकर किशोरियों पर डिजिटल दुरुपयोग के बढ़ते खतरे को उजागर करने के लिए उठाया।
संसद में बोलते हुए मैकक्लूर ने बताया कि यह नकली नग्न तस्वीर उन्होंने खुद ही घर पर एक सामान्य कंप्यूटर और ओपन-एक्सेस टूल्स की मदद से कुछ ही मिनटों में बनाई। उनका उद्देश्य था यह दिखाना कि किस हद तक यह तकनीक किसी की छवि को नुकसान पहुंचाने में सक्षम है और यह कितना आसान हो गया है।
बाद में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा, मैंने यह उदाहरण संसद में इसीलिए पेश किया ताकि सभी सांसद यह समझ सकें कि यह तकनीक कितनी खतरनाक है और हमारे युवाओं विशेषकर युवा लड़कियों को किस तरह से इसका शिकार बनाया जा रहा है।
सांसद ने इस बात पर चिंता जताई कि डीपफेक तकनीक के जरिए महिलाओं की छवियों के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील कंटेंट तैयार करना एक गंभीर सामाजिक खतरा बनता जा रहा है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि इस तरह के डिजिटल अपराधों के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाएं और तकनीकी निगरानी को मजबूत किया जाए।