यूपी कैबिनेट मीटिंग आज : अग्निवीरों को बड़ी सौगात दे सकती है योगी सरकार,विश्वविद्यालयों की स्थापना को मिलेगी मंजूरी

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी देने का फैसला किया है. सुबह 11 बजे लोकभवन में होने वाली इस बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी एजेंडे के अनुसार, पूर्व अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी भर्ती में 20 फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव प्रमुख है. इसके अलावा अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण, निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना और औद्योगिक विकास से जुड़े कई प्रस्तावों को भी हरी झंडी मिलेगी.

अग्निवीरों को यूपी पुलिस में विशेष सुविधा: केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के तहत सेना, नौसेना और वायुसेना में 4 साल की सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों को यूपी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है. गृह विभाग के प्रस्ताव के अनुसार पूर्व अग्निवीरों को यूपी पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) में भर्ती के लिए 20 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही उन्हें आयु सीमा में भी छूट मिलेगी.

अग्निवीर योजना 2022 में शुरू हुई थी, जिसके तहत 17.5 से 21 साल के युवा छह महीने की ट्रेनिंग के बाद चार साल तक सेना में सेवा देते हैं. चार साल बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को मेरिट के आधार पर स्थायी सेवा में शामिल किया जाता है, जबकि बाकी सिविल जीवन में लौटते हैं. 2026-27 में पहले बैच के करीब एक लाख अग्निवीरों का कार्यकाल पूरा होगा, जिनमें से 25 हजार स्थायी होंगे. बाकी के लिए यह आरक्षण रोजगार का बड़ा अवसर होगा.

अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण: खाद्य एवं रसद विभाग ने प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण का प्रस्ताव रखा जाएगा. इन भवनों के जरिए राशन वितरण को और व्यवस्थित किया जाएगा, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों तक आसानी से राशन पहुंच सके. इस प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

 

You May Also Like

More From Author