पटना : बिहार 2016 से शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद लोग धड़ल्ले से शराब पीते पकड़े जाते हैं, जिसकी वजह से बिहार पुलिस भी सवालों के घेरे में है। अब राजधानी पटना का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे एक बार फिर शराबबंदी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, सोशल मीडियो पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये वीडियो राजधानी पटना के मसौढ़ी जेल का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जेल में बंद कैदी शराब पार्टी कर रहे हैं। कैदी शराब और गांजा पी रहे हैं। वायरल वीडियो में कुछ कैदी जेल के अंदर शराब पार्टी करते हुए और गांजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे शराब की बोतलें लहराते हुए मस्ती के मूड में कैमरे की ओर इशारे कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहे युवक खुद को मसौढ़ी जेल का कैदी बताते हैं। यह स्पष्ट है कि जेल में इस तरह की गतिविधियाँ बिहार में शराबबंदी को खुली चुनौती देती हैं और साथ ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाती हैं।
वीडियो में दिख रहे युवक खुद को मसौढ़ी जेल का कैदी बता रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मसौढ़ी उपकारा से जांच रिपोर्ट मांगी है। वायरल वीडियो के बाद सवाल उठने लगा है कि आखिर जेल के अंदर शराब और गांजा कैसे पहुंच रहा है।
यह घटना उस समय हुई जब इन विचाराधीन कैदियों को अदालत में पेशी के बाद हवालात ले जाया जा रहा था। सभी कैदी अलग-अलग आपराधिक मामलों के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में थे। घटना के तुरंत बाद फरार व्यक्तियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। एएसपी पांडेय ने इस घटना को “गंभीर चिंता का विषय” बताया। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी और यदि सुरक्षाकर्मियों की ओर से किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।