RCB की जीत के जश्‍न में हुए भगदड़ मामले में FIR दर्ज, अब तक 11 लोगों की मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले थमी सांसें

बेंगलुरु : बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के IPL 2025 खिताब जीतने की खुशी में विक्ट्री परेड निकाली गई। इस दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, 33 घायल हुए। स्टेडियम में घुसने को कोशिश में कई लोगों ने दीवार फांदने की कोशिश की। एंट्री गेट पर हजारों की भीड़ मौजूद थी। सड़क पर लाखों लोग जमा थे।

चिन्नास्वामी स्टेडियम खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले ही खचाखच भरा हुआ था. बाहर भारी संख्या में मौजूद फैंस अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. यह देख सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ताला लगा दिया, लेकिन फैंस फिर भी नहीं माने और धक्का देकर गेट खोलने की कोशिश करने लगे. कई फैंस पेड़ पर चढ़कर, दीवार फांदकर स्टेडियम में घुसने की कोशिश करते नजर आए. हालात नहीं संभले तो कर्नाटक पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसी दौरान भगदड़ मच गई.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु हादसे की तुलना प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ से की. उन्होंने ने कहा कि वे इस घटना के बाद किसी का बचाव नहीं कर रह हैं, लेकिन इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, ”ऐसा नहीं होना चाहिए था और हमें इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. स्टेडियम की क्षमता 35,000 है, लेकिन वहां 3 लाख से ज्यादा लोग थे. स्टेडियम के गेट तोड़ दिए गए. हम इस घटना के लिए माफी मांगते हैं.”

दरअसल यह मामला कब्बन पार्क मेट्रो स्टेशन से स्टेडियम की तरफ जाने वाले रास्ते का है. इन दोनों के बीच करीब 50 मीटर की ही दूरी है. भगदड़ गेट नंबर 2 AB, 6 AB और 17 पर मची. भारी संख्या में पहुंचे लोगों को देखकर स्टेडियम के गेट बंद कर दिए गए. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. लाठी चार्ज से बचने के लिए लोग भागने की कोशिश करने लगे और भगदड़ मच गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही हृदयविदारक है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

You May Also Like

More From Author