उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में तीन साल पहले कन्हैया लाल नाम की गर्दन धड़ से अलग कर बड़ी खौफनाक तरीके से उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मर्डर केस को तीन साल हो गए हैं, लेकिन कोर्ट में अभी तक मामला पेंडिंग है और दोषियों को सजा नहीं मिली है. इसपर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
अशोक गहलोत ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि बीजेपी ने इस मुद्दे पर जमकर राजनीति की है. भजनलाल शर्मा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “मेरे खिलाफ कुछ प्रचार किया और सही मायने में मेरा नुकसान भी किया, लेकिन बीजेपी की नीयत कन्हैयालाल के परिवार को इंसाफ दिलाने की नहीं है.”
अशोक गहलोत ने कहा कि हत्या का मामला ट्रायल कोर्ट में पिछले 6 महीने से रुका हुआ है. सरकार की तरफ से इसको आगे बढ़ाने की कोई कोशिश नहीं की गई. ऐसे में अशोक गहलोत ने दावा किया कि आरोपी बीजेपी से ही जुड़े हुए हैं, इसलिए सरकार लीपापोती करना चाहती है.
दूसरी तरफ राजस्थान सरकार ने इन आरोपों को लेकर पूर्व सीएम गहलोत पर पलटवार किया है. राज्य के कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने इन आरोपों को गहलोत की नकारात्मक राजनीति बताया है. उन्होंने कहा है कि वह राजस्थान के तीन बार के सीएम रहे हैं और उन्हें यह नहीं पता कि न्यायपालिका के काम में सरकार दखल नहीं दे सकती. मुकदमे का ट्रायल कराना न्यायपालिका का काम है.