मायावती ने बिना नाम लिए चंद्रशेखर पर साधा निशाना! कहा- यूपी जैसे विशाल राज्य में भी यह पार्टी कई बार सत्ता में आई है

यूपी :  लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर विपक्ष दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कि परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टरभीमराव बाबा के मूवमेंट को आगे बढ़ाने वाली और दलितों एवं अन्य उपेक्षित वर्गों की बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय के सिद्धांतों पर चलने वाली यहां एकमात्र अंबेडकरवादी पार्टी केवल बीएसपी है।

मायवाती ने कहा कि कहा कि जब से इस पार्टी के सांसद और विधायक आदि बने हैं तब से केंद्र और राज्यों की भी सत्ताधारी और विपक्ष की भी अंबेडकर विरोधी जातिवादी पार्टियां किस्म किस्म के साम दाम दंड भेद आदि अनेकों हथकंडे इस्तेमाल किए है। यूपी जैसे विशाल राज्य में भी यह पार्टी कई बार सत्ता में आई है।

उन्होंने कहा कि बीएसपी को कमजोर करने में लगे हैं और इस मामले में सत्ता व विपक्ष में बैठी जातिवादी पार्टियों ने पर्दे के पीछे से विशेषकर दलित और अन्य उपेक्षित वर्गों में से कुछ अवसरवादी व स्वार्थी किस्म के लोगों को मैनेज है। संगठन व पार्टियां आदि बनवाई हैं तो उन्हें फिर यह पार्टियां अपने फायदे के हिसाब से सक्रिय करके और विशेषकर बीएसपी के मजबूत रहे राज्यों में और उसमें भी उत्तर प्रदेश में किस्म किस्म के हथकंडे इस्तेमाल करके यहां दलितों एवं अन्य उपेक्षित वर्गों के लोगों को गुमराह करके उनके वोटों को बांटने में लगी है।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि दलित एवं अन्य उपेक्षित वर्गों में से बने इस किस्म के पार्टी विरोधी संगठनों एवं पार्टियों से इन वर्गों के लोगों को जरूर सावधान रहना है अर्थात इन्हें ऐसे सभी स्वार्थी एवं अफसरवादी पार्टियों व संगठनों से सदैव दूरी बनाकर रखना है।

 

You May Also Like

More From Author