दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी 200 इलेक्ट्रिक बसें, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत लगाया एक पौधा भी

नई दिल्ली: विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली सरकार की सतत परिवहन पहल के तहत 200 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत एक पौधा भी लगाया। इस मौके पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना, सीएम रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “ये दिल्ली के लिए बहुत ही खुशी का कार्यक्रम है कि हमने जो दिल्ली के लिए प्लान किया कि हम सार्वजनिक परिवहन सिस्टम को EV पर लेकर आएंगे। जिसके अंतर्गत हमने पहले 400 बस दिल्ली को समर्पित किए और आज पीएम मोदी के माध्यम से 200 बसें दिल्ली को समर्पित की गई।

ये बहुत ही खुशी का अवसर है…ये बसें बहुत ही सुविधाजनक है। इस साल के अंत तक 280 बसे हमें दिल्ली को देनी है और 2027 तक दिल्ली सरकार की सार्वजनिक परिवहन की बसों को EV पर लेकर आएंगे और EV की नई नीति भी लाएंगे।

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा, “केंद्र सरकार दिल्ली में वाहन प्रदूषण की समस्या को हल करने के लिए लगातार काम कर रही है। केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के साथ मिलकर स्मार्ट EV बसें, इलेक्ट्रॉनिक बसें और हाइड्रोजन बसें उपलब्ध कराने का जो अभियान चला रही है, वह वाहन प्रदूषण से मुक्ति की दिशा में एक बड़ा कदम है।

प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी और इसका एक बड़ा लाभ ये हुआ कि करोड़ो की संख्या में पेड़ लगाए गए। आज प्रधानमंत्री ने 2025 के लिए अभियान की शुरुआत की है। ये अभियान देश और दिल्ली को हरा-भरा बनाने, दिल्ली में वाहन प्रदूषण को कम करने और दिल्ली की हवा को साफ करने में मददगार साबित होगा।

 

You May Also Like

More From Author