अलीगढ:-करसुआ अलीगढ पलवल रोड स्थित पीएम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में विश्व पर्यावरण दिवस बनाया गया कॉलेज की प्रशासिका डॉ निम्मी सिंह ने वृक्षारोपण किया तथा उन्होंने सभी को वृक्ष के बारे में बताया कि अगर हमारे देश में वृक्ष है। तो हमारे देश की सुरक्षा बनी रहेगी हम सभी को एक-एक वृक्ष लगाना चाहिए। इस अवसर पर रंजना वार्ष्णेय, नरेश कुमार ,महेश कुमार,अमृता शर्मा अनिल, मुकेश ,आदि छात्र-छात्र उपस्थित रहे।
