ओडिशा के IAS धीमान चकमा अधिकारी, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए ,छापेमारी में 47 लाख रुपये जब्त किए गए

ओडिशा  : ओडिशा कैडर के 2021 बैच के IAS अधिकारी धिमान चकमा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए धरमगढ़ में रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने एक व्यवसायी को डराकर घूस मांगी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने जाल बिछाया और चकमा को पकड़ा।

उनके सरकारी आवास से 47 लाख रुपये नकद और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए। कभी ईमानदार छवि वाले अफसर माने जाने वाले चकमा की गिरफ़्तारी से प्रशासनिक सेवाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब उनकी संपत्ति और आय के स्रोतों की जांच जारी है।

विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी, जो कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में उप-कलेक्टर के रूप में तैनात हैं उन्होंने रिश्वत लेने की बात कबूल की है।

आरोपी अधिकारी (जो 30 वर्ष के आसपास का है) ने शिकायतकर्ता को धरमगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर बुलाया, रिश्वत की राशि ली और उसे अपनी मेज की दराज में रख लिया। यह राशि 20 लाख रुपये की कुल मांग का पहला हिस्सा बताया जा रहा है। विभाग ने उनके खिलाफ विजिलेंस सेल थाने में केस नंबर 6/2025 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 7 और 2018 के संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

You May Also Like

More From Author